Waqf Bill: BJP के लिये राहत की खबर, TDP और JDU ने किया वक्फ संशोधन बिल का समर्थन, कल लोकसभा में पेश होगा बिल

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक में टीडीपी द्वारा सुझाए गए सभी तीन संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही, टीडीपी ने विधेयक को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। पार्टी कल लोकसभा में विधेयक के समर्थन में मतदान करेगी।;

Update:2025-04-01 17:43 IST
Waqf Bill: BJP के लिये राहत की खबर, TDP और JDU ने किया वक्फ संशोधन बिल का समर्थन, कल लोकसभा में पेश होगा बिल

TDP and JDU support Waqf Amendment Bill (Photo: Social Media)

  • whatsapp icon

Waqf Bill: कल लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक से पहले बीजेपी को राहत मिल गई है। पार्टी के घटक दलों में से मुख्य टीडीपी ने बिल का समर्थन कर दिया है। यह घोषणा तब हुई जब बिल में तेलुगु देशम पार्टी द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया।

इसके साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने भी बिल का समर्थन कर दिया है। हालांकि अभी पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। जेडीयू ने भी बिल में कुछ संशोधन की मांग की थी जिन्हें स्वीकार कर लिया गया ।

क्या थे टीडीपी के सुझाव?

टीडीपी ने "वक्फ बाय यूजर" से जुड़े प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव रखा था। संशोधन के मुताबिक, "जो भी वक्फ बाय यूजर संपत्तियां वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लागू होने से पहले पंजीकृत हो चुकी हैं, वे वक्फ संपत्तियां बनी रहेंगी, जब तक कि संपत्ति विवादित न हो या सरकारी संपत्ति न हो।" इस संशोधन को विधेयक में शामिल कर लिया गया है।

कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा बिल

वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। यह विधेयक 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने का निर्देश दे दिया है।

चर्चा के लिए 8 घंटे निर्धारित

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि विधेयक पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है। हालांकि, यदि आवश्यक हुआ तो सदन की सहमति से इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है। आजतक से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा, "यदि कोई वॉकआउट करके चर्चा से भागना चाहता है तो उसे रोका नहीं जा सकता। हर दल को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।"

Tags:    

Similar News