अप्रैल 2025 में बैंक अवकाश: जानें कब रहेंगे बंद बैंक और क्यों

Bank Holiday In April: अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने ट्रांजैक्शन और बैंक विजिट की योजना बनाएं।;

Update:2025-04-01 14:09 IST

Bank Holiday In April   (photo: social media ) 

Bank Holiday In April: भारतीय रिजर्व बैंक हर साल एक आधिकारिक कैलेंडर जारी करता है, जिसमें पूरे साल के बैंक अवकाशों की जानकारी दी जाती है। यह छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के आधार पर तय की जाती हैं। अप्रैल 2025 में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसव जयंती और अक्षय तृतीया जैसी महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं।

1 अप्रैल को क्यों रहेंगे बैंक बंद ?

वहीं आज 1 अप्रैल को पूरे भारत में बैंक एनुअल अकाउंट क्लोजिंग डे के कारण सार्वजनिक लेन-देन के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सामान्य रूप से चालू रहेंगी। इस दिन बैंक शाखाएं खुली रहेंगी, लेकिन किसी भी प्रकार का सार्वजनिक लेन-देन नहीं किया जा सकेगा। झारखंड में यह दिन सरहुल त्योहार के कारण भी अवकाश रहेगा।

बैंक हॉलिडे के दौरान क्या प्रभावित होगा

अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने ट्रांजैक्शन और बैंक विजिट की योजना बनाएं। खासकर चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर और कैश निकासी जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि, बैंक हॉलिडे के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। फिर भी, बैंकिंग ट्रांजैक्शन में देरी हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन समय से पहले निपटा लें।

अप्रैल में बैंक अवकाश: अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करें

अप्रैल महीने में होने वाले बैंक अवकाशों की लिस्ट देखकर आप पहले से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें।

1 अप्रैल (मंगलवार) – अकाउंट क्लोजिंग (बैंक बंद रहेंगे: मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश)

5 अप्रैल (शनिवार) – बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में बैंक बंद)

6 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)

10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)

12 अप्रैल (शनिवार) – दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)

13 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)

14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय त्योहार (कुछ राज्यों में बैंक बंद)

15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे, बोहाग बिहू (कुछ राज्यों में बैंक बंद)

16 अप्रैल (बुधवार) – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)

18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे (अधिकतर राज्यों में बैंक बंद)

20 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)

21 अप्रैल (सोमवार) – गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)

26 अप्रैल (शनिवार) – चौथा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)

27 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में बैंक बंद)

29 अप्रैल (मंगलवार) – भगवान परशुराम जयंती (शिमला में बैंक बंद)

30 अप्रैल (बुधवार) – बसवा जयंती, अक्षय तृतीया (बेंगलुरु में बैंक बंद)

Tags:    

Similar News