Waqf Amendment Bill: बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों को जारी किया तीन लाइन का व्हिप, कल संसद में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल
Waqf Amendment Bill: 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 240 है जो बहुमत से 32 सीट कम है।;
bjp new president
Waqf Amendment Bill: भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 240 है जो बहुमत से 32 सीट कम है।
बिल 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जिसे सदन की सहमति से बढ़ाया भी जा सकता है।
में रिजिजू ने कहा कि अगर कोई वॉकआउट कर बहाने बनाना चाहता है या चर्चा से बचना चाहता है, तो उसे रोका नहीं जा सकता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी दलों को अपने विचार रखने का पूरा मौका मिलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रश्नकाल के तुरंत बाद इस बिल को विचार और पारित कराने के लिए सदन में रखा जाएगा। लोकसभा में पारित होने के बाद इसे राज्यसभा में भी मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। रिजिजू ने कहा कि राज्यसभा को भी पर्याप्त समय देना जरूरी है, क्योंकि वह भी लोकसभा जितना ही महत्वपूर्ण है। संसद का यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा।
CM योगी ने दी वक्फ बिल पर दी प्रतिक्रिया
बुधवार को लोकसभा में बिल के पेश होने से पहले बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है। ठीक ऐसे ही वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का कल्याण किया है? योगी ने आगे कहा कि इसमें सुधार समय की जरूरत है। वक्फ बोर्ड निजी स्वार्थ और सरकारी जमीन पर जबरन कब्जे का साधन बन गया है।