Delhi News: नवरात्रि-ईद पर दुकानों के बाहर लगाएं जाएं नेम प्लेट.. भाजपा विधायक ने CM को लिखा पत्र

Delhi News: भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सीएम को लिख गये पत्र में कहा है कि नवरात्रि और ईद के अवसर पर यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि सभी त्योहार आपसी सद्भाव और सम्मान के साथ मनाए जाएं।;

Update:2025-03-31 15:22 IST

MLA Tarvinder Singh Marwah

Delhi News: दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि नवरात्रि और ईद के दौरान दिल्ली में सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगवाने के निर्देश दिये जाएं। उनके तर्क देते हुए कहा कि इस कदम से दिल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही त्योहारों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सीएम को लिख गये पत्र में कहा है कि नवरात्रि और ईद के अवसर पर यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि सभी त्योहार आपसी सद्भाव और सम्मान के साथ मनाए जाएं। उन्होंने सीएम से अनुरोध करते हुए पत्र में लिखा कि वह दिल्ली के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगवाने के लिए निर्देश जारी करें। इससे लोगों को अनुष्ठानों और मान्यताओं की पवित्रता बनाये रखने में सहायता मिलेगी। साथ ही नागरिकों को पवित्र वस्तुओं को खरीदने के लिए दुकानों का विकल्प चुनने में भी मदद होगी।

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि इस कदम से सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। यह गलतफहमी को भी रोकने में मददगार साबित होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने बीते गुरूवार को ही ऐलान किया था कि नवरात्रि से पहले अवैध मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलेगा।

विधानसभा में भाजपा विधायक करनैल सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान नवरात्रि पर फुटपाथों और दुकानों पर मीट बेचे जाने पर चिंता जाहिर की थी। जिसके उत्तर में मंत्री ने कहा था कि अफसरों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई अवैध रूप से मीट बेच रहा है कि उसे वहां से हटाया जाएगा। उन्होंने आष्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले के समाधान के लिए अभियान चलाया जाएगा।

कौन हैं भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को करारी षिकस्त दी थी। तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से परास्त किया था। जंगपुरा सीट पर 1998 से लेकर 2008 तक तरविंदर का कब्जा रहा। इस दौरान उन्होंने सीट पर कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की थी। 2022 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।

Tags:    

Similar News