Waqf Amendment Bill को लेकर सड़क से सदन तक मची लड़ाई, रिजिजू बोलेः इसमें मुसलमानों की है भलाई
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर कहा कि सदन में दो अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। इस बिल से मुसलमानों का भला ही होगा।;
Waqf Amendment Bill
Waqf Amendment Bill: केंद्र सरकार दो अप्रैल को बजट सत्र के दौरान संसद में वक्फ संशोधन बिल को पेश कर सकती है। सरकार का कहना है कि संसद में इस बिल को चर्चा के लिए लाया जाएगा। सरकार के प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। कई मुस्लिम संगठन इस बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं।
वहीं विपक्षी पार्टियां भी सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने पर जुटी हुई हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देश पर ईद के मौके पर देश में कई जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पत्र जारी कर कहा था कि वक्फ संशोधन बिल का विरोध करना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है।
वक्फ बिल के विरोध के बहाने देश को बदनाम करने की साजिश: किरेन रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर कहा कि सदन में दो अप्रैल को वक्फ संषोधन बिल पेश किया जाएगा। इस बिल से मुसलमानों का भला ही होगा। इस बिल को संसद में पेश करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वक्फ बिल के विरोध के बहाने देश को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस बिल को लेकर मुस्लिमों को बहकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस बिल को लेकर गुमराह करने की जरूरत नहीं है। झूठ फैलाने के बजाय सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए।
किसी को इससे डरने की जरूरत नहींः सैयद नसरुद्दीन चिश्ती
वक्फ संशोधन बिल पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लोगों को यह बताया जा रहा है कि मस्जिदें या दरगाह छीन ली जाएगीं जोकि बेहद गलत बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई जेपीसी समिति की बैठक में तमाम पक्षों को धैर्यपूर्वक सुना गया। ऐसे में उम्मीद है कि वक्फ संशोधन बिल अच्छा ही होगा।
इस बिल पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि उनका मानना है कि मौजूदा वक्फ एक्ट में बदलाव की जरूरत है। लेकिन इससे किसी को भी डरने की आवष्यकता नहीं है। आधिकारिक बयान ही हम सभी को मानना चाहिए। किसी की भावनाओं को आहत करने की कोशिश सरासर गलत है।
वोट के लिए तुष्टिकरण कर रहा विपक्षः जगदंबिका पाल
वक्फ संशोधन बिल में मचे घमासान पर भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बिल का कई मुस्लिम धर्मगुरू समर्थन कर रहे हैं। वहीं केवल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ही इस पर आपत्ति है।
बोर्ड ने अलविदा की नमाज के दिन लोगों से काली पट्टी बांधने को कहा। लेकिन आखिर क्यों? अभी तो सदन में संशोधन बिल आया ही नहीं है। एक तरफ जहां देश के मुसलमान पीएम के सौगात-ए-मोदी के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास की बात की जा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वोट के लिए तुष्टीकरण कर रहे हैं।
सपा भी वक्फ संशोधन बिल के खिलाफः अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश के अधिकतर राजनीतिक पार्टियां वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है। जब यह बिल सदन में पेश किया जाएगा तो सपा भी इसका विरोध ही करेगी।