Eid 2025: देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद, यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Eid 2025: देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई।;
Eid 2025: देशभर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी, खासकर उत्तर प्रदेश में जहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
कई जगहों पर काली पट्टी में पढ़ी गई नमाज
ईद के मौके पर कई स्थानों पर वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। भोपाल की ईदगाह मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जहां उनकी बाहों पर काली पट्टियाँ दिखीं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि वे विधेयक के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएं।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी ईद का विशेष उल्लास देखने को मिला। नखोदा मस्जिद के पास ज़कारिया स्ट्रीट पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी, जिन्होंने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। लखनऊ, संभल और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं और सरकार ने सुनिश्चित किया है कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। उन्होंने सभी से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। राज्य सरकार ने इस बार सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। कुल मिलाकर, पूरे देश में ईद का त्योहार उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।