West Bengal Election: बंगाल में शाम सात बजे तक 79.11प्रतिशत हुआ मतदान
2021-04-22 05:17 GMT
मतदान के बीच लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
कोरोना वार्ड को बना डाला पोलिंग बूथ
पश्चिम बंगाल के रायगंज में एक कोरोना वार्ड को पोलिंग बूथ में बदलने का मामला सामने आया है।
2021-04-22 04:48 GMT
9 बजे तक 17 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक करीब 17 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर दिनाजपुर में 18.84 फीसदी, नादिया में 18.20 फीसदी, नॉर्थ 24 परगना में 14.82 फीसदी और पश्चिम बर्धमान में 18.93 फीसदी मतदान हुआ है।
2021-04-22 03:19 GMT
अमित शाह ने कहा- निडरता से मतदान करें
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें। आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है।
2021-04-22 03:16 GMT
पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल चुनाव का आज छठा चरण है. आज मतदाता एक नई विधानसभा का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे।
2021-04-22 03:14 GMT
किस जिले में कितनी सीटों पर मतदान
उत्तर 24 परगना- 17 सीट।
उत्तर दिनाजपुर -9 सीट।
नदिया-9 सीट।
बर्द्धमान- 8 सीट।
2021-04-22 03:13 GMT
प्रमुख प्रत्याशी
भाजपा- मुकुल राय।
तृणमूल कांग्रेस- ज्योतिप्रिय मल्लिक, उज्जवल विश्वास, स्वपन देबनाथ और अभिनेत्री कौशिनी मुखर्जी।
माकपा-तन्मय भट्टाचार्य।
कांग्रेस- मोहित सेनगुप्ता
2021-04-22 02:53 GMT
मैदान में 306 प्रत्याशी
बंगाल चुनाव के छठे चरण में 306 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल के 28, भाजपा के 19, कांग्रेस के दो और माकपा के चार प्रत्याशी शामिल हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये है। 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं। इनमें माकपा के 14, भाजपा के 25, तृणमूल कांग्रेस के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी शामिल हैं।
बंगाल चुनाव के छठे चरण में 306 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल के 28, भाजपा के 19, कांग्रेस के दो और माकपा के चार प्रत्याशी शामिल हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये है। 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं। इनमें माकपा के 14, भाजपा के 25, तृणमूल कांग्रेस के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी शामिल हैं।
2021-04-22 02:49 GMT
43 विधानसभा सीटों पर मतदान
प्रदेश के चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, नदिया और पूर्व बर्द्धमान में वोटिंग हो रही है। इस दौरान करीब 1.03 करोड़ मतदाता 306 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियां तैनात हैं। कुल 14,480 पोलिंग बूथों पर मतदान चल रहा है।