RG Kar rape-murder case: ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच पर उठाए सवाल, कोर्ट के फैसले जताई निराशा
RG Kar rape-murder case: ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं संतुष्ट नहीं हूं... हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी। बनर्जी ने दावा किया कि जांच कोलकाता पुलिस से जबरन छीन ली गई;
RG Kar rape-murder case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को कोलकाता की अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर निराशा व्यक्त की है।
फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं संतुष्ट नहीं हूं... हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी। बनर्जी ने दावा किया कि जांच कोलकाता पुलिस से जबरन छीन ली गई और कहा कि अगर जांच उनके पास होती, तो वे मौत की सजा सुनिश्चित करते।
मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने मामले में सीबीआई जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया, हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा दी है। मामला हमसे जबरन छीन लिया गया। अगर यह (कोलकाता) पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले। उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि जांच कैसे की गई। राज्य पुलिस द्वारा जांचे गए कई ऐसे ही मामलों में मृत्युदंड सुनिश्चित किया गया। मैं फैसले से संतुष्ट नहीं हूं।
सियालदह की अदालत ने संजय रॉय को राज्य द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सियालदह में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास की अदालत ने शनिवार को रॉय को पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ किए गए अपराध का दोषी पाया था, जिसके बाद देश भर में अभूतपूर्व और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे। न्यायाधीश दास ने कहा कि दोषी को मृत्युदंड न देने का कारण यह है कि अपराध दुर्लभतम में से दुर्लभतम की श्रेणी में नहीं आता है।