कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदाता 306 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसके बाद प्रदेश में दो ही चरणों की वोटिंग बच जाएगी। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर जा रही है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कुल 10,784 नए कोरोना मामले मिले हैं। इसके बावजूद लोगों में मतदान को लेकर उत्साह है। बंगाल चुनाव की हर खबर जानने के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहिए...