राम मंदिर निर्माण स्थल की खासियतइस मंदिर... ... Ayodhya Deepotsav 2022: दीपोत्सव पर बोले PM मोदी- 'भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में राम'
राम मंदिर निर्माण स्थल की खासियत
इस मंदिर क्षेत्र में 5 फीट का दूली अर्थ है। ऐसे ग्रेनाइट के प्रिंट बनाए गए हैं। अभी जो सीढ़ियां चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊपर पहुंचे हैं यह तकरीबन 5.5 * 3.5 + 2.5 फीट यानी इनका वजन तकरीबन एक एक पत्थर का वजन 3:30 टन से ज्यादा है। इन पत्थरों को आपस में फंसाकर प्राचीन काल के मंदिर निर्माण में जो तकनीक स्थापित की जाती थी, उसी आधार से पत्थरों को आपस में जोड़कर एक ऐसा प्लान बनाया गया है जो वह ग्रेनाइट कंप्लेंट है। उसके ऊपर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। तकरीबन 61 फीट का आधार स्तंभ कंप्लीट का आरसीसी और उसके ऊपर 21 फीट की ऊंचाई का प्रिंस। निर्माण में पहाड़पुर के गुलाबी राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना से लाए जाते हैं।
Update: 2022-10-23 11:58 GMT