ऑस्ट्रलिया बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5-27/0
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वार्नर और मिशेल मार्श बल्लबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, इस ओवर में मिशेल के एक छक्के के साथ 7 रन की बढ़त मिली। दूसरा ओवर डालने हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 9 के स्कोर पर है। तीसरा ओवर डालने शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। चौते ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में डेविड वार्नर के छक्के और मिशेल मार्श के चौके के साथ 11 रन की बढ़त मिली। 5 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर में 27 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
Update: 2023-10-20 08:33 GMT