World Cup 2023 AUS vs PAK Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
World Cup 2023 AUS vs PAK Highlights: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच रहा। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से जीत लिया है।
World Cup 2023 AUS vs PAK Highlights ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 18 वां मैच खेला गया। यह मैच शुरुक्रवार 20 अक्टूबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच में दो मैच जीते थे वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी तीन मैच खेले है और एक मैच में जीत हासिल की थी। प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान चौथे नम्बर पर था। वहीं ऑस्ट्रेलिया छठवें नंबर पर था। बाबर आजम एंड कंपनी तीसरे मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लक्ष्य से उतरी जरूर थी लेकिन ये लक्ष्य हासिल करने में नाकामयाब रही। पाकिस्तान टीम को लगातार दूसरी हार मिली है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन 50 ओवरों में बना पाई। पाकिस्तान को 368 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 पर ऑल आउट हो गई। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया हैं। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर के नाम रहा जिन्होंने मैच में आज 163 रनों की पारी खेली है। यह जीत ऑस्ट्रेलिया टीम की लगातार दूसरी जीत है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई। ऑस्टेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 367 का स्कोर बनाने में सफल रही। पाकिस्तान रन चेज करने के लिए मैदान पर उतरी, पाकिस्तान की शुरूआत बहुत ही शानदार थी। ज्यादातर समय यही लगा की पाकिस्तान जीत सकती है। लेकिन अंतिम 10 ओवर में मैच पूरी तरह बदल गया। पाकिस्तान अपना विकेट गंवाती गति। 45.3 ओवर में 305 के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया हैं।
46 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, ओवरटेक तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी आउट हो गए। 10 रन की पारी खेलकर शाहीन अफरीदी आउट हो गाएं। वहीं, पाकिस्तान ने अपना दसवां विकेट भी गवां दिया।
44 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज़ पर आए, क्रीज पर बल्लेबाज़ी के लिए हसन अली और शाहीन अफरीदी मौजूद है। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 292 के स्कोर पर है। 45 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर हसन अली आउट हो गए। हसन 8 रन की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान 301 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
43 वें ओवर के के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज आउट हो गए। 14 रन की पारी 16 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। एडम जैम्पा का 4 विकेट का हॉल पूरा हुआ। इस ओवर में 10 रन भी मिले। पाकिस्तान 287 के स्कोर पर है।
42 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर उसामा आउट हो गए। उसामा बिना रन बनाए आउट हो गए। शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली।
40 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 41 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, ओवर के पांचवी गेंद पर मोहम्मद रिजवान 40 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। एडम जैम्पा का 3 विकेत का हॉल पूरा हुआ। इस ओवर में दो रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 274 के स्कोर पर है।
39 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद आउट हो गाएं इफ्तिखार 20 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान 259 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
36 वें ओवर के लिए मार्कस स्टानिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली 37 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में इफ्तिखार के दो छक्कों के साथ 14 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 252 के स्कोर पर पहुंच चुका हैं। 38 वें ओवर के लिए मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए, इफ्तिखार के छक्के और रिजवान के चौके के साथ 13 रन की बढ़त मिली पाकिस्तान 265 का स्कोर पर है।
34वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 50 रन की साझेदारी सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच पूरी हुई। पाकिस्तान 231 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 35 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर सऊद शकील को 30 रन की पारी 31 गेंदो पर खेलकर आउट कर दिया। इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त ही मिली। पाकिस्तान 232 के स्कोर पर है।
31 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्च क्रीज पर आए, सऊद शकील के दो चौके के साथ 9 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 222 के स्कोर पर पहुंच चुका है।