World Cup 2023 AUS vs PAK Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
पाकिस्तान 200 के पार, 30-200/3
28 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 181 के स्कोर पर हैं। एडम जैम्पा क्रीज पर 29 वें ओवर के लिए आए। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 200 का आंकड़े पर पहुंच चुका है।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 27-179/3
27 वां ओवर डालने एडम जैम्पा क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर बाबर आजम आउट हो गए। बाबर आजम 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सऊद शकील क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 179 के स्कोर पर है।
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 24-159/2
22 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 24 वें ओवर के लिए मार्कस स्टोइनिस क्रीज़ पर आए, इस ओवर के चौथी गेंद पर इमाम उल हक को आउट कर दिया। इमाम उल हक 71 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 159 के स्कोर पर पहुंच चुका हैं
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
21 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर में आस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक आउट हो गए। 61 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बाबर आजम क्रीज़ पर आए,
20 ओवर में पाकिस्तान 131 के स्कोर पर, 20-131/0
19 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर आए, ओवर के पहली गेंद पर चौके के साथ बल्लेबाज़ों ने शुरूआत किया। तीन चौके के साथ इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 131 के स्कोर पर है।
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजो का अर्धशतक पूरा, 18-112/0
18 वें ओवर के पहली गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक का 52 गेंदों पर 50 रन के साथ अर्धशतक का आंकड़ा पूरा किया। ओवर के चौथी गेंद पर इमाम उल हक़ का भी अर्धशतक पूरा हुआ। 54 गेंदों में 53 रनों के साथ अर्धशतक पूरा हुआ। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
17 ओवर में 104 के स्कोर पर पाकिस्तान, 17–104/0
16 वें ओवर के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा पाकिस्तान ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 104 के स्कोर पर है।
15 ओवर में पाकिस्तान 94 के स्कोर पर, 15-94/0
14 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज़ पर आए, इमाम अल हक और अब्दुल्लाह शफीक 40 और 37 की पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद है। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली 15 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 94 के स्कोर पर है।
13 ओवर में पाकिस्तान 81 के स्कोर पर, 13-81/0
11 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 12 वा ओवर डालने पैट कमिंस क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 81 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
10 ओवर में 59 के स्कोर पर, 10-59/0
10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाज क्रीज पर आए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने विकेट लेने का पूरा प्रयास किया। 10 ओवर में पाकिस्तान टीम 59 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।