IPL 2025 CSK vs KKR Prediction: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट
IPL 2025 CSK vs KKR Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती हैं।;
KKR vs CSK (Credit: Social Media)
IPL 2025 CSK vs KKR Prediction: IPL 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चेन्नई के ही चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी अहम होगा। अब तक आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा है। चेन्नई की टीम अपने ही घर में लगातार दो मैच हार का सामना कर चुकी है। अब CSK का अगला मुकाबला चेपॉक में कोलकाता से होगा। बता दें कि पॉइंट्स टेबल में चेन्नई टीम 9 नंबर पर बनी हुई है और कोलकाता टीम 6 नंबर पर स्थित है। ऐसे में दोनों ही टीमें 2 पॉइंट्स जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन (Chennai Super Kings Playing XI):
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन (Kolkata Knight Riders Playing XI):
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
IPL 2025 CSK vs KKR मैच कब और कहां देखें (How And Where To Watch IPL 2025 KKR vs CSK Match):
IPL 2025 CSK vs KKR मैच Star Sports और Jio Hotstar पर देखा जा सकता है।
आईपीएल 2025 चेन्नई बनाम कोलकाता पिच रिपोर्ट (IPL 2025 CSK vs KKR Pitch Report):
आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती हैं। ये मैदान CSK टीम का होम ग्राउंड भी है और यहां बैटर और बॉलर्स दोनों के लिए ही अच्छी मदद रहती है। इस पिच पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन का रहा है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2025 में अब तक तीन मैच हुए हैं जिसमें से एक रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं और दो रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं।