IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction: किसे बनाए कप्तान, जानें ड्रीम 11 टीम

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction: आईपीएल के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-11 15:55 IST

LSG vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा। दोनों टीमों (IPL 2025 GT vs LSG) के बीच ये मुकाबला लखनऊ के Ekana Stadium में खेला जाएगा।

जहां Gujarat Titans बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर वन पर बनी हुई है तो वहीं Lucknow Super Giants इस मैच को हर हाल में जीतकर अपनी पकड़ Points Table में मजबूत बनाना चाहेगी। 

बता दें कि पिछले कुछ मैचों में लखनऊ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन पिछले मैच में लखनऊ का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। ऐसे में इस मैच को जीतने के लिए लखनऊ की टीम GT टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है। 

तो ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। तो आइए जानते हैं IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction: किसे बनाए कप्तान, जानें ड्रीम 11 टीम के बारे में विस्तार से: 

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction:

Batsman- मिचेल मार्श, डेविड मिलर, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन

Bowler- शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, साईं किशोर।

All Rounder- एडेन मार्कराम

Wicket Keeper- जोस बटलर, निकोलस पूरन

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction:

Captain- शार्दुल ठाकुर

Vice Captain- निकोलस पूरन


लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन (Lucknow Super Giants Playing XI):

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Playing XI): 

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

आईपीएल 2025 LSG बनाम GT मैच कब और कहां देखें (How And Where To Watch IPL 2025 LSG vs GT Match):

आईपीएल 2025 LSG बनाम GT मैच Jio Hotstar पर देख सकते हैं। Star Sports Network पर भी इस मैच को देखा जा सकता है।  

Tags:    

Similar News