IPL 2025 CSK vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को बुरी तरह हराया, चेपॉक में नहीं चला धोनी का जादू

IPL 2025 CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी के घर में करारी शिकस्त दी है। धोनी की कप्तानी में बुरी तरह हार CSK।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-11 22:26 IST

CSK vs KKR (Credit: Social Media)

IPL 2025 CSK vs KKR: जब से आईपीएल 2025 का शुरुआत हुआ है चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को निराशा ही हाथ लगी है। CSK का प्रदर्शन इस आईपीएल अब तक काफी खराब रहा है। CSK टीम लगातार मैच हार रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी CSK को हरा दिया है। 

CSK का इतना बुरा हाल है इस बार की चेन्नई अपने होम ग्राउंड में भी अपने मैच हार रही है। CSK का कप्तान जरूर बीच सीजन बदल गया है लेकिन किस्मत अभी भी वही बरकरार है। 


फिर हारा CSK, KKR की शानदार जीत

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर CSK ने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी Mahendra Singh Dhoni को सौंपी थी। लेकिन फिर भी CSK का वही हाल रहा। CSK एक बार फिर अपने ही होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में हार गया। 

बता दें कि, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी KKR की टीम ने CSK को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम की हाल अब तक खेले गए सभी मैचों में सबसे बुरा रहा।

चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 103 रन बनाए। जो CSK का IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर रहा। CSK की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी Shivam Dubey और Vijay Shankar ने की।

वहीं हर बार की तरह इस बार भी CSK के ओपनर नहीं चलें। CSK ने 30 के स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। विजय शंकर ने बीच में पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक वो ऐसा कर ना सकें। 

शून्य के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद भी विजय शंकर कुछ खास रन नहीं बना सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए। लास्ट के ओवरों तक शिवम दुबे क्रीज पर टीके रहें लेकिन कुछ खास नहीं कर पाएं।

KKR की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Sunil Narain और Varun Chakravarty ने की। 

वहीं 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 107 रन बनाकर इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। कोलकाता की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की। सुनील नरेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए रिंकू सिंह आएं और कप्तान के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  

Tags:    

Similar News