IPL 2025: क्या Selfish हैं Virat Kohli, क्यों उठ रहे सवाल, फैंस ने गिनाए King Kohli कई गलती

IPL 2025: आईपीएल 2025 में Virat Kohli के रन आउट को लेकर चर्चा काफी तेज है क्योंकि फैंस का कहना है कि Phil Salt का रन आउट होना विराट कोहली की गलती थी।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-11 20:14 IST

Virat Kohli (Credit: Social Media)

IPL 2025 Virat Kohli: आईपीएल 2025 जब से शुरू हुआ है तभी से विवाद देखने को मिले हैं। फिर चाहें हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन के बीच टशन देखने को मिला हो या धोनी के बैटिंग पोजीशन को लेकर माथापच्ची रहा हो। अब एक बार फिर विराट कोहली चर्चे में है।

वजह है Phil Salt का आउट होना। दरअसल हाल ही में खेले गए Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच मुकाबले में Phil Salt को रन आउट होते देखा गया। जिसके बाद फैंस का गुस्सा विराट कोहली पर फूट पड़ा। 


क्या Virat Kohli के कारण आउट हुए थे Phil Salt

Delhi Capitals के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि फैंस का मानना है कि RCB के हार के पीछे Phil Salt का रन आउट होना है और RCB के हार का कारण विराट कोहली हैं। 

रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम RCB की किस्मत दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस मैच में अच्छी नहीं रही। तूफानी बल्लेबाजी करने वाले फिल सॉल्ट तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए। दूसरे छोर पर विराट कोहली भी मौजूद थे। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस किंग कोहली को इसके लिए काफी निशाना बनाते नजर आएं।

दरअसल आरसीबी की बैटिंग का चौथा ओवर चल रहा था। तभी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं क्रीज पर फिल सॉल्ट भी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने पांचवी गेंद ऑफ स्टंप के करीब जब बैक ऑफ द लेंथ डाली तो दाएं हाथ के बैटर इसे एक्स्ट्रा कवर की तरफ पंच कर सिंगल के लिए दौड़े। दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली थोड़ी दूर भागकर रुक गए और वापस नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ गए। विराट कोहली ने फिल साल्ट को इंग्लिश बैटर से वापस लौटने को कहा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। 

फिल सॉल्ट जो थे लगभग आधी पिच पर आ चुके थे। क्रीज में वापस जाने के दौरान उनका पांव भी फिसल गया और फिल साल्ट लाइन से पीछे ही रह गए।।इस दौरान विपराज निगम के एक शानदार थ्रो फेंका और विकेटकीपर केएल राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी। इस तरह RCB के ओपनर 37 रनों के स्कोर पर चलते बने।

फिल सॉल्ट का रन आउट होना आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित हुआ। फिल साल्ट के जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण ही RCB पहली टीम बनी जो मात्र 3 ओवर में ही 50 रन बना ली।

तीसरे ओवर में फिल सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन जड़ दिए।जिसके बाद RCB के 250 रन बनाने की उम्मीद जताई जाने लगी लेकिन फिल साल्ट के आउट होते ही RCB पूरी तरह लड़खड़ा गई और 200 भी नहीं बना पाई। 

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने फिल सॉल्ट के रन आउट के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार बताया और विराट कोहली को ट्रोल करते हुए उन्हें Selfish भी कहा। फैंस का कहना था कि ये पहली बार नहीं हुआ जब विराट कोहली के कारण कोई क्रिकेटर रन आउट हुआ हो। ऐसा पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ हो चुका है। 

Tags:    

Similar News