IPL 2025 RCB vs DC: दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

IPL 2025 RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-10 23:00 IST

RCB vs DC (Credit: Social Media)


IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया है। दिल्ली की इस सीजन की ये लगातार चौथी जीत है। वहीं इस जीत के साथ DC ने और भी ज्यादा पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह और मजबूत बना ली है। दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया।

RCB की हार, DC की चौथी जीत

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 24वें मैच में RCB को हार नसीब हुई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की पारी बीच के ओवरों में काफी लड़खड़ाती हुई नजर आई थी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 162 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB 250 का भी आंकड़ा पार कर जाएगी। लेकिन Phill Salt के आउट होते ही RCB लड़खड़ाती हुई नजर आई और मात्र 162 रन ही बना पाई।

बता दें कि, RCB पहली टीम भी इस मैच में बन गई है जिसने 3 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन बना लिए हो। फिल साल्ट के धुंआधार पारी की बदौलत RCB ये कारनामा कर पाई। लेकिन Phil Salt और Virat Kohli के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठा पाने के कारण Phil Salt आउट होकर पवेलियन लौट गए और फिर यहां से RCB की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। 

RCB की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी Phil Salt, Virat Kohli, Tim David और Krunal Pandya ने की। दिल्ली की टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Kuldeep Yadav ने की।

वहीं 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। हालांकि इसके KL Rahul ने कुछ हद तक दिल्ली की पारी को संभाले रखा।

Axar Patel ने कुछ हद तक KL Rahul का साथ दिया लेकिन फिर 15 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बाद के ओवरों में Stubbs और Rahul ने कमाल की पारी खेली। इन दोनों के बदौलत ही DC जीत दर्ज कर पाई। 

Tags:    

Similar News