World Cup 2023 AUS vs PAK Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
रन चेज शुरू, पाकिस्तान क्रीज़ पर
पाकिस्तान के तरफ़ से अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए मचेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में भी इमाम के दो चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली।
पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य
आखिरी ओवर के बचे 4 गेंद खेलने के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, आख़िरी ओवर से 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 367 रन 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही है। पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा है।
पाकिस्तान के खाते में नौवां विकेट
आखिरी ओवर के दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड भी आउट हो गए। इसी के साथ 5 विकेट का हॉल शाहीन अफरीदी ने पूरा कर लिया है।
पाकिस्तान को आठवीं सफलता
इनिंग का आख़िरी ओवर डालने शाहीन अफरीदी आए, ओवर के पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क को चलता किया। 2 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए। शाहीन का यह चौथा विकेट रहा।
पाकिस्तान को सातवीं सफलता, हारिस की हैट्रिक, 49-363/7
49 वें ओवर के लिए हारिस रउफ क्रीज़ पर आए, बल्लेबाज़ी के लिए लाबूशेन और पैट कमिंस क्रीज़ पर मौजूद हैं। ओवर के तीसरी गेंद पर हारिस को हैट्रिक पूरी हुई। लाबूशेन को 12 गेंदों पर 8 रन की पारी के बाद चलता किया। पाकिस्तान को ये सातवीं सफलता डेथ ओवर में मिली है। मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया 363 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
पाकिस्तान की छठवीं सफलता के साथ शाहीन अफरीदी की हैट्रिक, 48-358/6
48 वें ओवर के पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी की हैट्रिक पूरी हुई। शाहीन को मार्कस स्टोइनिस का विकेट मिला। मार्कस 24 गेंदों पर 23 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पैट कमिंस क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया 358 के स्कोर पर है।
47 ओवर में 354 का स्कोर पर, 47–354/5
46 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 47 वें ओवर के लिए हारिस रउफ क्रीज़ पर आए इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 354 के स्कोर पर पहुंच चुकी हैं
पाकिस्तान को पांचवीं सफलता, 45-340/5
44 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, जोश इंगलिस के दो चौके के साथ कुल 8 रन की बढ़त इस ओवर में मिली। 45 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए। ओवर के दूसरी गेंद पर जोश इंगलिस का विकेट गिरा। जोश इंग्लिस 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 340 के स्कोर पर है।
पाकिस्तान को बड़ी सफलता डेविड वार्नर को लौटाया पवेलियन, 43-330/4
42 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 43 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को बड़ी सफलता मिली। डेविड वार्नर का विकेट पाकिस्तान को मिला। डेविड वार्नर 124 गेंदों पर 163 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जोश इंग्लिस क्रीज पर ओवर पूरा करने आए, इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 330 के स्कोर पर है।
ऑस्ट्रेलिया 300 के पार, 41-312/3
40 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 41 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, ओवर की शुरुआत डेविड वार्नर के छक्के के साथ हुई। डेविड वॉर्नर 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। आस्ट्रेलिया टीम 300 के आकंडे को पार कर चुकी है। इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 312 के स्कोर पर है।