ऑस्ट्रेलिया 300 के पार, 41-312/3
40 वें ओवर के लिए हसन अली क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 41 वें ओवर के लिए उसामा मीर क्रीज़ पर आए, ओवर की शुरुआत डेविड वार्नर के छक्के के साथ हुई। डेविड वॉर्नर 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। आस्ट्रेलिया टीम 300 के आकंडे को पार कर चुकी है। इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 312 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-20 11:28 GMT