IPL 2025 RCB: Virat Kohli ही नहीं RCB के पास है कप्तानी के लिए 4 प्रबल दावेदार

IPL 2025 RCB: RCB के अगले कप्तान को लेकर चर्चाएं भी काफी तेज हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर RCB का अगला कप्तान कौन होगा?;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-06 10:09 IST

RCB (Credit: Social Media)

IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 का आगाज जल्द ही होने वाला है। जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच RCB के अगले कप्तान को लेकर चर्चाएं भी काफी तेज हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर RCB का अगला कप्तान कौन होगा? हालांकि, ज्यादातर उम्मीद जताई जा रही है कि, विराट कोहली RCB के कप्तान फिर से बन सकते हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो RCB के पास 4 और भी प्रबल दावेदार है कप्तानी के लिए।

कौन होगा RCB का नया कप्तान (RCB New Captain For IPL 2025):

दरअसल फैंस का मानना है कि, विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी को लीड कर सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर टीम की ओर से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद RCB के अगले कप्तान के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में कई तरह की खबरें बाहर आ रही हैं। इसी बीच आरसीबी के COO राजेश मेनन ने एक इंटरव्यू में आरसीबी के नए कप्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी है।  


Rajesh Menon ने बताया कि, ‘फिलहाल हमने अभी कुछ भी डिसाइड नहीं किया है। हमारी टीम में कई लीडर मौजूद हैं, 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं। इसे लेकर अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है कि हमें क्या करना है। हम इसपर विचार करेंगे और फिर एक फैसले पर पहुंचेंगे’। यानी अभी तक RCB के अगले कप्तान को लेकर कुछ भी डिसाइड नहीं हुआ है। 

विराट कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB टीम का हिस्सा रहे हैं। कोहली ने सालों तक RCB टीम की कप्तानी की। साल 2011 में पहली बार विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान संभाली थी, लेकिन वे फुल टाइम कप्तान साल 2013 से बने थे। विराट कोहली ने 2021 तक लगातार आरसीबी की कप्तानी की। इसके बाद कप्तानी पद फाफ डु प्लेसिस को मिली। फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद अब Royal Challengers Bangalore को नए कप्तान की तलाश है। 

Tags:    

Similar News