IND W Vs SA W U19 T20 WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरी बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

IND W Vs SA U19 T20 WC 2025:भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार U19 T20 अपने नाम कर लिया है।भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-02 14:56 IST

IND W Vs SA U19 T20 WC 2025: भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार U19 T20 अपने नाम कर लिया है। भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच आज यानी 2 फरवरी 2025 को अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को सफलता हासिल हुई। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप (Indian Women Cricket Team Won U19 World Cup) 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी महत्पूर्ण रहा क्योंकि आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसको भारतीय टीम ने जीता। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से हराया और वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार U19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया है।


इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में साल 2023 में पहले ही संस्करण वर्ल्ड कप जीता था। अंडर-19 महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महिला क्रिकेट टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 6 मैच जीते। वहीं, दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार अंडर19 टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। भारत की ओर से गोंगाड़ी त्रिसा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ये जीत शानदार रहा।   

Tags:    

Similar News