Champion Trophy के बाद क्या Retirement लेंगे Virat Kohli और Rohit Sharma
Champion Trophy Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement: जब से भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है तभी से भारतीय खिलाड़ियों के प्रर्दशन पर कई सवाल उठ रहे हैं।;
Champion Trophy Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement: जब से भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी है तभी से भारतीय खिलाड़ियों के प्रर्दशन पर कई सवाल उठ रहे हैं। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर तो कई सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में खेले गए रणजी ट्रॉफी में भी विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
कोहली का बल्ला नहीं चला और मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब जल्दी 19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी खेला जाना है। जिसको लेकर अभी से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज है। अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला इस ट्रॉफी में नहीं चला तो आगामी सीरीज के लिए दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने पर संशय रहेगा।
क्या Virat Kohli और Rohit Sharma जल्द लेंगे रिटायरमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सबसे मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पिछला एक साल बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। खराब फॉर्म के कारण दोनों ही खिलाड़ियों को काफी ट्रोल किया गया और रिटायरमेंट लेने का दबाव बना। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत पिछले 8 में से 6 टेस्ट मैच हार चुका है। अब ये दोनों ही सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और विराट पर अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है। ऐसे में अगर ये दोनों ही खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन करने बहुत ज्यादा जरूरी है। वहीं फैंस भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर एक्साइटेड हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था और उसमें पाकिस्तान को हार मिली थी।