श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरु, 5 ओवर मे 26 के स्कोर पर श्री लंका
श्रीलंका के तरफ से पथुम निसांका और कुसल परेरा क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, निसांका के दो चौके के साथ 9 रन पहले ओवर में मिले। दूसरे ओवर के लिए हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर मे 1 रन की बढ़त मिली। तीसरा ओवर डालने मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में कुसल परेरा का दो चौक के साथ 8 रन की बढ़त मिली। 5 वे ंओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन के साथ श्रीलंका 26 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-16 08:31 GMT