World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: श्री लंका की लगातार वर्ल्ड कप में तीसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच
World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रहा। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा मैच रहा। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया है।
World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 14 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयार दिखी। कुशल मेंडिस के नेतृत्व में, श्रीलंका की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों मैच में एक भी मैच नहीं जीते थे। वहीं, दूसरी ओर श्री लंका ने भी दो मैच खेले है और एक भी नहीं जीते थे। प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका आठवें नम्बर पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जितने के कारण टेबल में आखिरी नम्बर पर आ चुकी थी। लेकिन आज खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रर्दशन में सुधार कर लिया हैं। श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। श्री लंका बल्लेबाज़ी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं। जिसके बाद रन चेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम क्रीज़ पर आई। 5 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 215 स्कोर के साथ लक्ष्य को पा लिया हैं । इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को यह पहली जीत मिली है। श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है।
श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका बल्लेबाजी करते हुए, 209 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया रन चेज करने उतरी सिर्फ 35.2 ओवर में 215 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को पूरा कर लिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। श्री लंका लगातार 3 मैच हार चुका है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया 8 वें नंबर पर आ चुका है। श्री लंका की स्थिति खराब है। वह 10 वें नंबर पर आ चुका है।
35 वें ओवर के लिए, दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त बना। 208 पार ऑस्ट्रेलिया
33 वा ओवर डालने दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए डुनिथ वेलालागे क्रीज पर आए, इस ओवर में पहली गेंद पर जोश इंग्लिश आउट हो गए। इंग्लिश 58 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। स्टेनिस क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 202 के स्कोर पर आस्ट्रेलिया है।
30 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 31 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में मैक्सवेल के तीन चौके के साथ 13 रन की बढ़त मिली। 32 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार दो छक्का लगाया। इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली।
28 वां ओवर डालने डुनिथ वेलालागे क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 157 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 29 वां ओवर डालने दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेद पर मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया। लाबुशेन 60 गेंदो पर 40 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। दिलशान मदुशंका के नाम यह तीसरा विकेट रहा। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर में 1रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 158 के स्कोर पर है।
26 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 27 वां ओवर डालने लाहिरु कुमारा क्रीज पर आए, इस ओवर में जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। 46 गेंदो पर 52 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 150 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया 153 के स्कोर पर है।
23 वें ओवर के लिए चमिका करुणारत्ने क्रीज पर आए, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 122 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। 24 वें ओवर के लिए धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 25 वें ओवर के लिए लाहिरू कुमारा क्रीज पर आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी जोश इंग्लिस और मार्नस लाबुशेन को बीच पूरी हुई। इस ओवर में 14 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 141 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
19 वां ओवर डालने चमिक करुणारत्ने क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए डुनिथ वेलालागे क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 109 के स्कोर पर है। तीन विकेट का नुकसान ऑस्ट्रेलिया को हुआ। 21 वां ओवर डालने चमिक करुणारत्ने क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 115 के स्कोर पर ऑस्ट्रलिया पहुंच चुकी है।
16 वां ओवर डालने डुनिथ वेलालागे आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 18 वें ओवर के लिए डुनिथ वेलालागे क्रीज पर आए, इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया 101 के स्कोर पर है।
15 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, ओवर के तीसरे गेंद पर मिचेल मार्श आउट हो गए। मिचेल 51 गेंदो पर 52 रन का पारी खेलकर आउट हो गए। जोश इंगलिस क्रीज पर आए। इंगलिस ने चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।