मिचेल मार्श आउट , ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 15-89/3
15 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज पर आए, ओवर के तीसरे गेंद पर मिचेल मार्श आउट हो गए। मिचेल 51 गेंदो पर 52 रन का पारी खेलकर आउट हो गए। जोश इंगलिस क्रीज पर आए। इंगलिस ने चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-16 14:36 GMT