जोश इंग्लिस का अर्धशतक पूरा, 27-153/3
26 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 27 वां ओवर डालने लाहिरु कुमारा क्रीज पर आए, इस ओवर में जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारी पूरी कर ली है। 46 गेंदो पर 52 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 150 का आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया ने पूरा कर लिया है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया 153 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-16 15:26 GMT