Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में नाम नहीं दर्ज करा सके तीन दिग्गज क्रिकेटर,भारत का सपना पूरा मगर इनके हाथ लगी मायूसी
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने गत रविवार को दुबई में तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की।;
Champions Trophy Winner Team (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने गत रविवार को दुबई में तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया पहले मैच से ही शानदार लय में दिख रही थी और फाइनल मुकाबले तक टीम ने इसी सिलसिले को बरकरार रखा। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की विजय ने 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के गम को काफी हद तक काम कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में मिली इस जीत के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल दिखा है मगर टीम इंडिया के तीन दिग्गज क्रिकेटरों को मायूसी हाथ लगी है। ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके। टीम इंडिया की ओर से लगातार खेलने के बावजूद ये तीनों खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से खिताब विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
बड़ी जीत का श्रेय हासिल करने से चूके
दुबई में मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने नाम के साथ एक ट्रॉफी और जोड़ ली। कुछ और खिलाड़ियों ने पहली बार आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम में अपना नाम दर्ज करा लिया। वैसे टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को निराशा हाथ लगी क्योंकि वे इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि इन खिलाड़ियों ने हाल में खेले गए मैचों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है मगर वे इस बड़ी जीत का श्रेय हासिल करने से चूक गए।
जसप्रीत बुमराह
जिन तीन खिलाड़ियों के हाथ इस बार मायूसी लगी है,उनमें सबसे बड़ा और पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। तेज गेंदबाजी में बुमराह की गिनती इस समय वर्ष विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है और उनकी गेंदबाजी का सामना करने में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी घबराते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी और भारत की इस जीत में बुमराह की बड़ी भूमिका थी। 2023 के वनडे विश्व कप में भी बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया था।
चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय बुमराह को चोट लगी थी और इस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। दुबई में उनकी कमी महसूस भी की गई। हालांकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के जरिए सभी मैचों में जीत हासिल की। बुमराह यदि टीम इंडिया में शामिल होते तो निश्चित रूप से उन्हें भी इस जीत का बड़ा श्रेय हासिल होता।
मोहम्मद सिराज
हाल के वर्षों में मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। पिछले दो वर्षों के दौरान वनडे फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं और अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। अच्छी लाइन लेंथ और स्विंग के दम पर वे टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। दुबई में पिच की अलग स्थिति और हाल के दिनों में प्रदर्शन में आई गिरावट के कारण वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। इस कारण वे भी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता मेडल पहनने से वंचित रह गए।
यशस्वी जायसवाल
भारतीय क्रिकेट के उभरते बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल का नाम काफी प्रमुखता से लिया जाता है। यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैचों में भारत को मुश्किल लगने वाली जीत दिलाई है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल मैचों के दौरान भी उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया है। सीमित ओवरों के मुकाबले के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण यशस्वी जायसवाल टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे मगर इस बार कई सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। हालांकि कम उम्र होने के कारण अभी यशस्वी को आने वाले वर्षों में कई बड़े मौके मिलेंगे मगर वे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन सके।