इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 5- 26/0
जाॅनी बेयरस्टो और डेविड मलान क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए है। जाॅनी बेयरस्टो के एक छक्के और चौके से इस ओवर में 12 रन मिले। दूसरा ओवर डालने मैट हेनरी आए,इस ओवर में एक भी रन नहीं आए। तीसरा ओवर डालने ट्रेंट बल्ट आए, इस ओवर में 4 रन मिले। चौथा ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में डेवीड मलान के चौके के साथ 5 रन आए। पांचवा ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट की वापसी, इस ओवर में 5 रन आए। इंग्लैंड 5 ओवर में 26 रन पर बिना किसी नुकसान के पहुंची है।
Update: 2023-10-05 08:33 GMT