World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlights: शतक के डबल डोज से न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच, रचिन और कॉन्वे के नाम वर्ल्ड कप का पहला शतक

World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlights: विश्व कप का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 के स्कोर पर पहुंचा और न्यूजीलैंड को 283 का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 37. 2 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। 9 विकेट से न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जीत लिया है।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update: 2023-10-05 07:22 GMT

World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlight(Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023 ENG Vs NZ Highlights: वर्ल्ड कप का आगाज गत चैम्पियन टीम और उपविजेता के मुकाबले के साथ होने जा रहा है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच का आयोजन किया जा रहा है। 46 दिनों के क्रिकेट महाकुंभ का आगाज हर क्रिकेट फैंस के लिए महत्त्वपूर्ण है। अहमदाबाद में मौसम की बात करे तो आज मौसम का तापमान सामान्य रहने वाला है। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 के स्कोर पर 9 विकेट गवांकर पहुंचा और न्यूजीलैंड को 283 का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने 37. 2 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। 9 विकेट से न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला जीत लिया है। 

Live Updates
2023-10-05 15:21 GMT

37 वां ओवर डालने मोइन अली आए, ओवर में दोनों खिलाड़ी ने 1-1 सिंगल खेलकर 284 का आंकड़ा पूरा किया। न्यूजीलैंड ने यह मैच जीत लिया है।

2023-10-05 15:08 GMT

36 वां ओवर डालने लियम लिविंगस्टन आए, ओवर में कॉन्वे ने दो चौके के साथ 150 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इस ओवर में 3 चौके के साथ 16 रन मिले। 

2023-10-05 15:05 GMT

35 वां ओवर डालने सैम करन आए, ओवर की शुरुआत डेवोन कॉन्वे ने छक्के के साथ किया, दूसरी गेंद पर भी चौका लगाया। इसोवर में 20 रन मिले। इंग्लैंड के लिए यह ओवर बहुत ही महंगा रहा। इस ओवर में 250 रन की साझेदारी कॉन्वे और रवींद्र के बीच पूरी हुई।

2023-10-05 14:50 GMT

32 वां ओवर डालने मोइन अली आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 33 वां ओवर डालने सैम करन आए, रचिन के चौके के साथ इस ओवर में 8 रन मिले। 34 वां ओवर डालने मोइन अली आए, ओवर के चौथी गेंद पर रवींद्र ने शानदार छक्का मारा। इस ओवर में 11 रन मिले। 

2023-10-05 14:43 GMT

31 वां ओवर डालने लियम लिविंगस्टन आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर युवा बल्लेबाज ने शतक का खिताब अपने नाम कर लिया है। रचिन ने 82 गेंदो पर 100 रन का आंकड़ा पूरा किया। इस ओवर से 11 रन मिले। 

2023-10-05 14:34 GMT

28 वां ओवर डालने मोइन अली आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 29 वां ओवर डालने लियम लिविंगस्टन आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिले। 29 वां ओवर डालने मोइन अली आए, इस ओवर में 2 रन मिले। ओवर के चौथे गेंद पर 200 रन की साझेदारी कॉन्वे और रवींद्र के बीच पूरी हुई। 

2023-10-05 14:18 GMT

26 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, पहले गेंद पर डेवोन कॉन्वे का शतक पूरा हुआ। 83 गेंदो पर 100 रन की पारी खेलकर डेवोन कॉन्वे ने World Cup 2023 का पहला शतक अपने नाम कर लिया है। ओवर के पांचवीं गेंद पर टीम ने 200 के आंकड़ा को पूरा कर लिया है। इस  ओवर में 8 रन मिले।

2023-10-05 14:06 GMT

21 वां ओवर डालने क्रीस वोक्स आए, इस ओवर में 8 रन मिले। चौथे गेंद पर डेवोन कॉन्वे और रचिन के बीच 150 रन की साझेदारी पूरी हुई। 22 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 23 वां ओवर डालने क्रीस वोक्स आए, ओवर के दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 8 रन मिले। 

2023-10-05 13:49 GMT

18वां ओवर डालने मोइल अली आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 19 वां ओवर डालने क्रीस वोक्स आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 20 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, इस ओवर में एक छक्के के साथ 9 रन मिले। इसके साथ, न्यूजीलैंड ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। 

2023-10-05 13:41 GMT

14 वां ओवर डालने मोइन अली आए, ओवर के चौथे गेंद पर 100 रन की साझेदारी रचिन और कॉन्वे के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 4 रन मिले। 15 वां ओवर डालने आदिस रशिद आए, इस ओवर में कॉन्वे के दो चौकों के साथ 10 रन मिले। 16 वां ओवर डालने मोइन अली आए, ओवर के आखिरी गेंद पर चौके के साथ  9 रन मिले। 17 वां ओवर डालने आदिल रशिद आए, एक बार फिर चौके के साथ शुरुआत करके 8 रन इस ओवर से निकाले। 

Tags:    

Similar News