BCCI NAMAN AWARDS: किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, विजेताओं की पूरी सूची, यहां देखें
BCCI NAMAN AWARDS: बीसीसीआई ने 1 फरवरी को नमन पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया। इस समारोह में पुरुष और महिला दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।;
BCCI NAMAN AWARDS: बीसीसीआई ने 1 फरवरी को नमन पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया। इस समारोह में पुरुष और महिला दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और कई बड़े पुरस्कार भी उन्हें दिए गए। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अवार्ड दिया गया। सचिन तेंदुलकर को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं, जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था।
BCCI NAMAN AWARDS: विजेताओं की पूरी सूची
कर्नल सी.के. नायडू लाइटाइम पुरस्कार - Sachin Tendulkar
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर - Smriti Mandhana
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष) - Sarfaraz Khan
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (महिला) - Asha Shobhna
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर - Jasprit Bumrah
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर - Akshay Totare
बीसीसीआई विशेष अवॉर्ड - Ravichandran Ashwin
Under-19 कूच बेहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन - Kavya Totiya
महिला वनडे में सर्वोच्च रन - Smriti Mandhana
महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट - Dipti Sharma
Under-19 कूच बेहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट - Vishnu Bhardwaj
Under-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट - H. Jeganathan
महिला सीनियर घरेलू क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर - Priya Mishra
महिला जूनियर घरेलू क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर - Ishwari Awashare
Under-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) सर्वाधिक विकेट - Nejekhe Rupero
Under-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन - Lakshay Raichandani
Under-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) सर्वाधिक रन Hem Chetri
Ranji Trophy (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट - Tanay Thyagarajan
Under-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) सर्वाधिक विकेट - P. vidhyut
Under-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) सर्वाधिक रन - Aneesh KV
Ranji Trophy (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट - R Sai Kishor
Ranji Trophy (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन - Agni Chopra
Ranji Trophy (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन - Riki Bhui
घरेलू सीमित ओवर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर - Shashank Singh
Ranji Trophy के सर्वश्रेषअठ ऑलराउंडर - Tanush Kotiyan
BCCI घरेलू टर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - Mumbai