Gorakhpur News: इंटरनेशनल क्रिकेटर आशीष नेहरा पहुंचे गोरखपुर, बोले-निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय ही सफलता का मंत्र
Gorakhpur News: भारतीय क्रिकेट में बाये हाथ के तेज गेदबाज आशीष नेहरा 31 जनवरी को गोरखपुर में थे। गोरखपुर के जंगल कौड़िया क्षेत्र मानीराम दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को उन्होंने नसीहत दी।;
Gorakhpur News: भारतीय क्रिकेट में बाये हाथ के तेज गेदबाज आशीष नेहरा 31 जनवरी को गोरखपुर में थे। गोरखपुर के जंगल कौड़िया क्षेत्र मानीराम दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को नसीहत देने हुए नेहरा ने कहा कि सफलता के लिए निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय ही मंत्र है। इस मंत्र से ही बड़ी से बड़ी सफलता मिल सकती है। आशीष नेहरा ने क्रिकेट की बारीकियों के साथ छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया। क्रिकेटर ने कहा कि सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त होती है। स्कूल परिसर में संचालित आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुधांशु सिंह का चयन आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के लिए हुआ है। नेहरा ने कहा कि सुधांशु की क्रिकेट यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम है। यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गर्व का विषय है। इस दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों और समर्पित स्टाफ सदस्यों को पुरस्कार भी वितरित किए।
क्रिकेट की बारीकियों को बताया
आशीष नेहरा की यह प्रेरणादायक यात्रा छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रही। इस दौरान आशीष नेहरा ने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को स्विंग की बारीकियों को बताया। उन्होंने युवा क्रिकेटरों से वादा किया कि समय-समय पर यहां आकर टिप्स भी देंगे। नेहरा ने कहा कि अब क्रिकेट महानगरों का खेल नहीं रहा है। अब छोटे शहरों से बड़े खिलाड़ी निकल रहे हैं। प्रतिभाओं को छोटे और बड़े शहरों में बांटा नहीं जा सकता है। नेहरा ने कहा कि आईपीएल ने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को बड़ा प्लेटफार्म दिया है। आईपीएल के साथ ही स्टेट स्तर पर भी कार्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नेहरा ने कहा कि स्कूलों में खेल को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। खेल की पौध स्कूल से ही तैयार होती है।