Gorakhpur News: मुख्यमंत्री 5 अप्रैल को अपने शहर में, मकान से लेकर रिंग रोड की देंगे सौगात
Gorakhpur News: सीएम योगी सूबे के सबसे बड़े 5000 दर्शक क्षमता के कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ और परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारी की जा रही हैं।;
CM Yogi Gorakhpur News (Image From Social Media)
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र में गोरखपुर आएंगे। यहां गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही 5 अप्रैल को महानगरवासियों को गोरक्ष इन्क्लेव के साथ ही ताल रिंग रोड का लोकार्पण करेंगे। जीएसटी से राहत के बाद गोरक्ष एन्क्लेव के आवंटियों में खुशी है तो वहीं सीएम बहुप्रतिक्षित ताल रिंग रोड (पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक) का लोकार्पण करेंगे। वहीं, सूबे के सबसे बड़े 5000 दर्शक क्षमता के कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ और परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारी की जा रही हैं।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने अधिकारियों को लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं और जनसभा स्थल को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के लिए चंपा देवी पार्क के बगल में खाली जमीन का चयन किया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने 30 मार्च को अधिकारियों के साथ तीनों परियोजनाओं का निरीक्षण किया। लोकार्पण के बाद ताल रिंग रोड लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि गोरक्ष इन्क्लेव में रजिस्ट्री भी शुरू की जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि गोरक्ष इन्क्लेव व ताल रिंग रोड का लोकार्पण व कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास करने के साथ ही मुख्यमंत्री के रिंग रोड पर सफर भी करने की उम्मीद है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि गोरक्ष इन्क्लेव के लोकार्पण के साथ पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक दो लेन के रिंग रोड का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास होगा।
83 आवंटियों को अतिरिक्त 6 फीसदी जीएसटी से राहत
गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हॉउसिंग आवासीय योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले 77 आवंटियों और किश्तों में भुगतान करने वाले 6 आवंटियों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे आवंटियों की मांग पर गठित आठ सदस्यीय पुनर्विचार कमेटी ने परियोजना की बढ़ी हुई कॉस्टिंग पर विचार कर पुन: मूल्यांकन कर संशोधित रिपोर्ट को जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्वीकृति दे दी है। इस कदम से गोरक्ष इन्क्लेव के 83 आवंटियों को बढ़ी हुई 6 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी नहीं चुकानी पड़ेगी।
हालांकि गोरक्ष इन्क्लेव में जिन फ्लैट का कवर्ड एरिया बढ़ा है, उन्हें उनका आनुपातिक मूल्य चुकाना होगा। गोरक्ष एन्क्लेव के आवंटियों की मांग पर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने जीडीए सचिव यूपी सिंह की अध्यक्षता में पुनर्विचार कमेटी गठित की गई थी।