Gorakhpur News: शराब की एक दुकान के 376 दावेदार, बिना बिक्री के ही 2 करोड़ से अधिक की कमाई...वजह जान चौंक जाएंगे

Gorakhpur News: गोरखपुर में 580 दुकानों के लिए करीब 16000 आवेदन आए थे। इनमें से 11 दुकानें लाटरी के बाद भी स्थापित नहीं हुईं तो विभाग ने दोबारा लाटरी निकाली।;

Update:2025-03-28 08:55 IST

Goarkhpur News

Goarkhpur News: प्रदेश में आबकारी विभाग इसबार देसी, अंग्रेजी, बीयर से लेकर भांग तक की दुकानों का नये सिरे से आवेदन ले रहा है। गोरखपुर में 580 दुकानों के लिए करीब 16000 आवेदन आए थे। इनमें से 11 दुकानें लाटरी के बाद भी स्थापित नहीं हुईं तो विभाग ने दोबारा लाटरी निकाली। गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में अंग्रेजी और बीयर की कंपोजिट दुकान के लिए 376 आवेदन आए। जो प्रदेश में बाराबंकी में एक दुकान के लिए आए 394 आवेदन के बाद दूसरे नंबर पर है। इस दुकान की 27 मार्च को हुई लाटरी के बाद सुनील कुमार चौधरी को आवंटन हो गया। लेकिन इस दुकान से बिना शराब की बिक्री के ही विभाग को दो करोड़ से अधिक की कमाई हो गई। वजह, आवेदन शुल्क के रूप में लगे 55 हजार रुपये। विभाग लाटरी में असफल लोगों को आवेदन शुल्क नहीं लौटाता है।

प्रदेश की दूसरी सर्वाधिक डिमांड वाली अंग्रेजी शराब व बीयर की कंपोजिट दुकान की लॉटरी चर्चा में है। गीडा के सेक्टर 15 स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के लिए 376 लोगों ने आवेदन किया था। इस दुकान की लॉटरी सुनील कुमार चौधरी ने जीती है। दुकान से विभाग को लाटरी से पहले ही 2 करोड़ से अधिक की कमाई हो गई थी। इसके साथ ही देसी शराब की 10 दुकानों की लॉटरी भी हो गई। अब कोई आवंटी लाइसेंस शुल्क नहीं जमा करेगा तो दोबारा लाटरी की प्रक्रिया होगी।

गोरखपुर में 580 दुकानों के लिए 15,368 ने आवेदन किया था। पहले चरण की लॉटरी में सभी दुकानों का आवंटन हो गया था, लेकिन विभिन्न वजहों से देसी की 10 और कंपोजिट की एक दुकान का लाइसेंस शुल्क आवंटियों द्वारा नहीं जमा किया गया। जिसके चलते दोबारा लाटरी की प्रक्रिया पूरी की गई। गीडा के सेक्टर 15 में आईजीएल फैक्ट्री के पीछे कंपोजिट दुकान के लिए नये सिरे से आवेदन मांगा गया था, जिसमें 376 लोगों ने आवेदन किया था। प्रति आवेदन के लिए 55 हजार रुपये विभाग को मिले हैं। ऐसे में दुकान की लाटरी से पहले ही विभाग को इस दुकान से 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो गई है। 27 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हुई लाटरी में सुनील कुमार चौधरी को मिली है। अब उन्हें 620000 रुपये लाइसेंस फीस जमा करना है। जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि देसी की 10 और कंपोजिट की एक दुकान की लॉटरी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। सभी 580 दुकानों का आवंटन हो गया है।

बाराबंकी में कंपोजिट शराब की दुकान के लिए सर्वाधिक आवेदन

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाराबंकी में कंपोजिट दुकान के लिए प्रदेश में सर्वाधिक 394 आवेदन मिले थे। दूसरे नंबर पर गीडा के सेक्टर 15 की कंपोजिट दुकान के लिए आवेदन आया था। 

Tags:    

Similar News