Gorakhpur News: शराब की दुकान खोलने पहुंचे कारोबारी को झाड़ू लेकर दौड़ाया, स्कूल-मंदिर के पास खोल रहे मयखाना

Gorakhpur News: गोरखपुर के भटहट क्षेत्र के जंगल डुमरी आईटीआई कॉलेज के पास शराब की दुकान खोलने पहुंचे कर्मियों को महिलाओं ने डंडा और झाड़ू लेकर दौड़ा लिया। दो घंटे तक चले इस विरोध के दौरान पुलिस भी पहुंची। लेकिन ग्रामीणों का विरोध शांत नहीं हुआ।;

Update:2025-04-01 10:14 IST

शराब की दुकान खोलने पहुंचे कारोबारी को झाड़ू लेकर दौड़ाया   (photo: social media )

Gorakhpur News:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शराब की नई 580 दुकानों पर कारोबार आधे अधूरे तरीके से चल रहा है। गोरखपुर की 580 में से 50 से अधिक दुकानों को लेकर स्थानीय नागरिकों का विरोध है। कहीं आबादी के बीच शराब की दुकान खोले जाने को लेकर आक्रोश है तो कहीं मंदिर के बगल में मयखाना चालू करने को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है। गोरखपुर के भटहट क्षेत्र के जंगल डुमरी आईटीआई कॉलेज के पास शराब की दुकान खोलने पहुंचे कर्मियों को महिलाओं ने डंडा और झाड़ू लेकर दौड़ा लिया। दो घंटे तक चले इस विरोध के दौरान पुलिस भी पहुंची। लेकिन ग्रामीणों का विरोध शांत नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि खुलने से कॉलेज आने वाली छात्राओं को परेशानी होगी। साथ ही बगल में दो मंदिर भी है। जहां सुबह और शाम श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में दुकान खुलने पर नशेड़ियों से उन्हें परेशानी होगी। विरोध करने पहुंचीं चानमती देवी ने कहा कि आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को शराब की दुकान से दिक्कत होगी। इसके अलावा बगल में तरकुलही देवी मंदिर व हनुमान मंदिर है। यहां पर आसपास के अलावा दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। ऐसे में मंदिर और कॉलेज के पास खुली शराब की दुकान को कहीं और स्थानांतरित किया जाए। दर्जनों की संख्या में हाथ में डंडा और झाड़ू लेकर पहुंची महिलाओं ने कर्मचारियों को भगाने के बाद शराब की दुकान खोलने के लिए मकान देने वाले मालिक के घर पहुंच गई। विरोध को देखते हुए मकान मालिक ने भी दुकान देने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिलाएं यह कहते हुए वहां से गईं कि जब तक दुकान को दूसरे जगह नहीं भेजा जाएगा प्रदर्शन चलता रहेगा।

स्कूल के बगल में खोल दी शराब की दुकान

नगर पंचायत गोला के वार्ड न 15 परनई उर्फ अर्जुनपुरा टावर के पास प्राथमिक विद्यालय के निकट शराब की दुकान खोले जाने से लोग आक्रोशित हैं। नागरिकों ने संतोष सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी गोला को एक प्रार्थना पत्र देकर उस स्थान पर शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया है। सहजनवा तहसील के भड़सार में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया। अनूप उपाध्याय व राजनाथ राव ने कहा कि भड़सार चौराहा पर शराब की दुकान खोलने के लिए अनुमति मिली है। आवंटित व्यक्ति की तरफ से चयनित स्थान की जगह हरिजन बस्ती के पास शराब खोलने की कोशिश की जा रही है। आबादी के पास शराब की दुकान खोलने से गांव में महिलाओं का रहना दुश्वार हो जाएगा।

एडीएम सिटी की गाड़ी घेरी फिर भी नहीं हटी दुकान

दिग्विजय नगर वार्ड में देसी के साथ कंपोजिट (अंग्रेजी और बीयर) दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं लगातार विरोध कर रही हैं। पिछले सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर निकल रहे एडीएम सिटी की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया। इस दौरान महिलाओं के साथ स्थानीय नागरिकों की एडीएम सिटी से बहस भी हुई।

महिलाएं जिलाधिकारी को शराब की दुकान को लेकर ज्ञापन देने पहुंची थीं। इसी दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह गाड़ी से पहुंच गए। महिलाएं गाड़ी के सामने आ गईं। जिसके बाद एडीएम सिटी गाड़ी से उतर गए। महिलाओं के साथ मौजूद दिवाकर पांडेय ने एडीएम सिटी से मानक के विपरीत स्थापित हो रही शराब की दुकान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। महिलाओं का आरोप है कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है, वहां छात्राओं के स्कूल है। दुकान को लेकर पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं के साथ पहुंचे दिवाकर पांडेय ने बताया कि पिछले 21 मार्च को भी प्रदर्शन हुआ था। जिसका संज्ञान अधिकारियों ने नहीं लिया।

Tags:    

Similar News