शाकिब आउट 4 विकेट का नुकसान
33 वां ओवर डालने नवीन अल हक आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 34 वां ओवर डालने उमरजई आए, शाकिब अल हसन ने चौके क साथ ओवर की शुरुआत की। अगले ही गेंद पर शाकिब आउट हो गए। 19 गेंदो पर 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्फिकुर रहिम क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-07 10:38 GMT