World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights: बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच, अफगानिस्तान को होमवर्क करने की जरूरत

World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights: वर्ल्ड कप का तीसरा मैच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है।

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-07 17:00 IST

World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights( Pic Credit- Social Media) 

World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights: धर्मशाला के सुंदर नजारों के बीच वर्ल्ड कप का तीसरा मैच खेला जा रहा है। यह मैच अफगानिस्तानऔर बांग्लादेश के बीच खेला गया।बांग्लादेश की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी कर रहे। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन के कंधे रहा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 156 रन पर ऑल आउट हो गई, रन चेज करने उतरी टीम बांग्लादेश 4 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही। 6 विकेट से बांग्लादेश को मैच में जीत मिल गई है। 

Live Updates
2023-10-07 10:53 GMT

35 वां ओवर डालने नवीन अल हक आए, नजमुल हुसैन शांतो के दो चौके के साथ लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया है। शांतो के छक्के के साथ बांग्लादेश ने 158 रन बनाकर टारगेट को पा लिया है। बांग्लादेश के टाइगर्स ने जीत से अपनी रोअरिंग बरकरार रखी है।

2023-10-07 10:38 GMT

33 वां ओवर डालने नवीन अल हक आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 34 वां ओवर डालने उमरजई आए, शाकिब अल हसन ने चौके क साथ ओवर की शुरुआत की। अगले ही गेंद पर शाकिब आउट हो गए। 19 गेंदो पर 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्फिकुर रहिम क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 10:27 GMT

30 वां ओवर डालने राशिद खान आए, इस ओवर में चौके के साथ 6 रन मिले। 31 वां ओवर डालने नवीन अल हक आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 32 वां ओवर डालने उमरजई आए, इस ओवर में 2 रन मले। 

2023-10-07 10:24 GMT

29 वां ओवर डालने नवीन अल हक आए, ओवर के दूसरे गेंद पर मेहदी हसन आउट हो गए। 73 गेंदो पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।  शाकिब अल हसन क्रीज पर आए इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 10:06 GMT

24 वां ओवर डालने मोहम्मद नबी आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 25 वां ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 26 वां ओवर डालने राशिद खान आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 27 वां ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, सिर्फ एक छक्के के साथ 6 रन मिले। 28 वां ओवर डालने राशिद खान आए, हुसैन शान्तो के दो चौके के साथ 9 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 09:54 GMT

21वां ओवर डालने राशिद खान आए, इसओवर में 4 रन की बढ़त मिली।  22 वां ओवर डालने नबी आए, ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने उर रहमान आए, इस ओवर में पहले गेंद पर बांग्लादेश 100 रन पूरा करने में सफल रहा। 

2023-10-07 09:44 GMT

16 वां ओवर डालने नबी आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त के साथ 50 रन की साझेदारी बल्लेबाजो के बीच पूरी हुई। 17 वां ओवर डालने राशिद खान आए, इसओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 18 वां ओवर डालने नबी की वापसी इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 09:15 GMT

11 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 7 रन मिले। 12 वां ओवर डालने नवीन आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 13 वें ओवर के लिए, राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। 14 वें ओवर में 4 रन का बढ़त मिली, यह ओवर मोहम्मद नबी द्वारा डाला गया। 15 वां ओवर डालने राशिद खान आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली।  

2023-10-07 08:57 GMT

7वें ओवर के चौथी गेंद पर लिटन दास आउट हो गए। 18 गेंदो में 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 10 ओवर में टीम 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही है।

2023-10-07 08:23 GMT

पांचवें ओवर में फजलहक फारूकी के गेंद पर पहली सफलता अफगानिस्तान को मिली।  5 रनों की पारी खेलकर आउट रहें। मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। छठा ओवर डालने रहमान आए, 

Tags:    

Similar News