World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights: बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच, अफगानिस्तान को होमवर्क करने की जरूरत

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-07 17:00 IST
Live Updates - Page 2
2023-10-07 07:56 GMT

37.2 ओवर में 156 पर अफगानिस्तान ऑल आउट, 157 का लक्ष्य

38 वें ओवर के दूसरी गेंद पर 10 वां विकेट गिरा। शोरफुल के गेंद पर नवीन अल हक आउट हो गए।  156 पर अफगानिस्तान क्लीन बोल्ड हो गया। 

2023-10-07 07:52 GMT

मेहदी हसन को तीसरी सफलता , 9वां विकेट गिरा

37 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए ओवर के तीसरी गेंद पर बांग्लादेश को 9 वीं सफलता मिली। मेंहदी हसन को तीसरी सफलता मिली। मुजीब उर रहमान आउट हो गए। फजलहक फारूकी क्रीज पर आए, इस ओवर में  ङभी एक भी रन नहीं मिले। 

2023-10-07 07:47 GMT

अफगानिस्तान की हालत खराब, 8वां विकेट गिरा

36 वां ओवर डालने शोरिफुल आए, ओवर के दूसरे गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई, आउट हो गए। 20 गेंदो पर 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। शोरफुल केनाम यह दूसरा विकेट रहा।  नवीन उल हक क्रीज पर आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले।

2023-10-07 07:26 GMT

अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा

35 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, ओवर के दूसरी गेंद पर राशिद खान आउट हो गए। 16 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।  मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 07:12 GMT

तस्कीन को मिली सफलता, मोहम्मद नबी आउट, 31- 136/6

30 वां ओवर डालने तस्कीन अहमद आए, ओवर के आखिरी गेंद पर तस्कीन को सफलता मिली। 12 गेंदो में 6 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 31 वां ओवर डलने शाकिब अल हसन आए, क्रीज पर राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई मौजूद है। इस ओवर में 2 चौके के साथ 10 रन मिले।

2023-10-07 06:59 GMT

मुस्ताफिजुर को चौथी सफलता, अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान, 28-121/4

 रहमानुल्लाह गुरबाज , मुस्ताफिजुर रहमान के गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। गुरबाज 62 गेंदो पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी क्रीज पर आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 27 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 28 वे ओवर से 4 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 06:57 GMT

हशमतुल्लाह शाहिदी को मेहदी हसन ने दिखाया पवेलियन का रास्ता

25 वें ओवर के चौथी गेंद पर बांग्लादेश को एक और सफलता मिली। हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान के कप्तान 38 गेंदो पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मेहदी हसन के नाम तीसरी सफलता रही। नजीबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए, इस ओवर से एक भी रन नहीं मिले। 

2023-10-07 06:37 GMT

अफगानिस्तान 100 के पार

21 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इसओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने महमूदुल्लाह आए, इस ओवर में चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 100 के पार है। 23 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 24 वां ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-07 06:19 GMT

अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 20- 96/2

16 वां ओवर डालने शाकिब अल हसन आए, ओवर के पहले गेंद पर शाकिब को दूसरी सफलता मिली। रहमत शाह 25 गेंदो पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रहमानुल्लाह गुरबाज ओर हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर है। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 17 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 18 वां ओवर डालने साकिब आए, इस ओवर में सिर्फ 2 रन मिले। 19 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, यह ओवर मैडेन रहा एक भी रन नहीं मिले। 20 वां ओवर डालने  शोरिफुल आए, इस ओवर में 8 रन मिले।              

2023-10-07 05:57 GMT

बांग्लादेश विकेट के लिए परेशान

12 वां ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 13 वां ोवर डालने शोरिफुल आए, इसओर में 9 रन की बढ़त अफगानिस्तान के स्कोर में हुई। 14 वां ओवर डालने  शाकिब अल हसन आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 15 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 

Tags:    

Similar News