World Cup 2023 BAN vs AFG Highlights: बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच, अफगानिस्तान को होमवर्क करने की जरूरत
37.2 ओवर में 156 पर अफगानिस्तान ऑल आउट, 157 का लक्ष्य
38 वें ओवर के दूसरी गेंद पर 10 वां विकेट गिरा। शोरफुल के गेंद पर नवीन अल हक आउट हो गए। 156 पर अफगानिस्तान क्लीन बोल्ड हो गया।
Shakib Al Hasan led Bangladesh's fightback as they restrict Afghanistan to a modest total.#AFGvBAN | 📝 https://t.co/DwiWuSr1uF pic.twitter.com/8gXuWRapGz
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 7, 2023
मेहदी हसन को तीसरी सफलता , 9वां विकेट गिरा
37 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए ओवर के तीसरी गेंद पर बांग्लादेश को 9 वीं सफलता मिली। मेंहदी हसन को तीसरी सफलता मिली। मुजीब उर रहमान आउट हो गए। फजलहक फारूकी क्रीज पर आए, इस ओवर में ङभी एक भी रन नहीं मिले।
अफगानिस्तान की हालत खराब, 8वां विकेट गिरा
36 वां ओवर डालने शोरिफुल आए, ओवर के दूसरे गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई, आउट हो गए। 20 गेंदो पर 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। शोरफुल केनाम यह दूसरा विकेट रहा। नवीन उल हक क्रीज पर आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले।
अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा
35 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, ओवर के दूसरी गेंद पर राशिद खान आउट हो गए। 16 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
तस्कीन को मिली सफलता, मोहम्मद नबी आउट, 31- 136/6
30 वां ओवर डालने तस्कीन अहमद आए, ओवर के आखिरी गेंद पर तस्कीन को सफलता मिली। 12 गेंदो में 6 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 31 वां ओवर डलने शाकिब अल हसन आए, क्रीज पर राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई मौजूद है। इस ओवर में 2 चौके के साथ 10 रन मिले।
मुस्ताफिजुर को चौथी सफलता, अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान, 28-121/4
रहमानुल्लाह गुरबाज , मुस्ताफिजुर रहमान के गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। गुरबाज 62 गेंदो पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नबी क्रीज पर आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 27 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 28 वे ओवर से 4 रन की बढ़त मिली।
हशमतुल्लाह शाहिदी को मेहदी हसन ने दिखाया पवेलियन का रास्ता
25 वें ओवर के चौथी गेंद पर बांग्लादेश को एक और सफलता मिली। हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान के कप्तान 38 गेंदो पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मेहदी हसन के नाम तीसरी सफलता रही। नजीबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए, इस ओवर से एक भी रन नहीं मिले।
अफगानिस्तान 100 के पार
21 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इसओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने महमूदुल्लाह आए, इस ओवर में चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। अफगानिस्तान 100 के पार है। 23 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 24 वां ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 20- 96/2
16 वां ओवर डालने शाकिब अल हसन आए, ओवर के पहले गेंद पर शाकिब को दूसरी सफलता मिली। रहमत शाह 25 गेंदो पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रहमानुल्लाह गुरबाज ओर हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर है। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 17 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 18 वां ओवर डालने साकिब आए, इस ओवर में सिर्फ 2 रन मिले। 19 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, यह ओवर मैडेन रहा एक भी रन नहीं मिले। 20 वां ओवर डालने शोरिफुल आए, इस ओवर में 8 रन मिले।
बांग्लादेश विकेट के लिए परेशान
12 वां ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 13 वां ोवर डालने शोरिफुल आए, इसओर में 9 रन की बढ़त अफगानिस्तान के स्कोर में हुई। 14 वां ओवर डालने शाकिब अल हसन आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 15 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली।