अफगानिस्तान की हालत खराब, 8वां विकेट गिरा
36 वां ओवर डालने शोरिफुल आए, ओवर के दूसरे गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई, आउट हो गए। 20 गेंदो पर 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। शोरफुल केनाम यह दूसरा विकेट रहा। नवीन उल हक क्रीज पर आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले।
Update: 2023-10-07 07:47 GMT