ग्लेन फिलिप्स को पहले बॉल पर सफलता, इंग्लैंड को चौथा झटका 22- 122/4
21 वां ओवर डालने रचिन रविन्द्र आए, क्रीज पर मोइन अली और जो रुट मौजूद है। इस ओवर में 6 रन मिले। 22 वां ओवर डालने ग्लेन फिलिप्स आए, ओवर के पहले बॉल पर सफलता मिली। मोइन अली का विकेट गिरा। न्यूजीलैंड को चौथी सफलता मिली। मोइन अली 17 गेंदो पर 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कैप्टन जॉस बटलर क्रीज पर आए। इस ओवर में 3 रन मिले।
Update: 2023-10-05 10:03 GMT