जो रुट और जॉस बटलर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, 33- 187/4

31 वां ओवर डालने नीशम आए, ओवर के दूसरे गेंद पर  चौके के साथ 50 रन की साझेदारी जो रुट और जॉस बटलर के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 5 रन मिले। 32 वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 33 वां ओवर डालने रचिन रविंद्र आए, 8 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड 187 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।

Update: 2023-10-05 10:44 GMT

Linked news