15 ओवर में 68 रन पर न्यूजीलैंड 1 विकेट के नुकसान पर
11 वां ओवर डालने तस्कीन अहमद आए, इस ओवरम में 4 रन की बढ़त मिली। 11 ओवर के बाद 41 के स्कोर पर न्यूजीलैंड पहुंच चुका है। 12 वां ओवर डालने मुस्तफिजुर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए तस्कीन आए, इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। 14 वां ओवर डालने मुस्तफिजुर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 15 वां ओवर डालने शाकिब आए, इस ओवर में 3 रन मिले। न्यूजीलैंड 68 के रन पर पहुंच चुका है।
Update: 2023-10-13 13:36 GMT