बाबर आजम आउट, बांग्लादेश को दूसरी सफलता, पाकिस्तान 26-165/2

25 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए मेहदी हसन क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद  पर बाबर आजम का विकेट मिला। बाबर आजम 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए, चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 165 के स्कोर पर है। 

Update: 2023-10-31 14:28 GMT

Linked news