World Cup 2023 PAK vs BAN Highlights: बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की वर्ल्ड कप में तीसरी जीत
World Cup 2023 PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जा गया। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में सातवां मैच रहा। जिसे पाकिस्तान ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर मैच जीत लिया है।;
World Cup 2023 PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 31 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 30 अक्टूबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान कोलकाता के स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखीं। बाबर आजम की नेतृत्व वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत अच्छी रही। लेकिन बाद में भारत से मुकाबले के बाद पाकिस्तान मैच जीतने में असफल रही थी। आज बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने तीसरी जीत दर्ज कर ली है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय हैं। बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों के बीच 128 रन की साझेदारी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया। पाकिस्तान के तरफ़ से फखर जमान ने 81 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के तरफ़ से मेहदी हसन मिराज ने ही तीन विकेट झटके थे। वहीं पाकिस्तान के तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट की हैट्रिक ली। इफ्तिखार अहमद के नाम एक , हारिस रउफ के नाम 2 और उसामा मीर के नाम एक विकेट रहा। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को छोटे से लक्ष्य पर ही रोक दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश वर्ल्ड कप से ऑफिशियली बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की जीत ने आगे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगा कर रखी है। फखर जमान ने टीम में शानदार वापसी की हैं। 81 रन की पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से फखर जमान को नवाजा गया।
33 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 सिंगल लेकर मैच जीत लिया है।
31 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 200 के आंकड़े को टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 203 के स्कोर पर है।
29 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, रिजवान के बल्ले से दो चौके लगातार निकले। इस ओवर में 14 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए मेहदी हसन क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत िजवा ने चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
27 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में तीसरी गेंद पर फखर जमान 81 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। तीन विकेट की हैट्रिक मिराज की पूरी हुई। इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली।
25 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए मेहदी हसन क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर बाबर आजम का विकेट मिला। बाबर आजम 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गये। मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए, चौके के साथ शुरुआत की। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 165 के स्कोर पर है।
23 वें ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, बाबर आजम ने चौके के साथ शुरुआत की। फखर जमान के चौके के साथ 10 रन की बढ़त मिली। 24 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, 9 रन की बढ़त मिली। 150 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है।
21 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर के लिए मेहदी हसन क्रीज पर आए, ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट मिला। शानदार पारी खेलकर शफीक पवेलियन लौटे। शफीक 69 गेदों पर 68 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए। बाबर आजम क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 132 के स्कोर पर है।
19 वें ओवर के लिए शाकीब अल हसन क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत शफीक के छक्के के साथ हुई। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए तस्कीन अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 124 के स्कोर पर है।
16 वें ओवर के लिए नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर आए, अब्दुल्लाह शफीक के चौके के साथ 5 रन मिले। 17 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली । 18 वें ओवर क लिए तस्कीन अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार लिया गया है । इस ओवर में ओपनर बल्लेबाजों का अर्धशतक पूरा हुआ। अब्दुल्लाह शफीक का 56 गेंदो में 50 रन की पारी पूरी कर चुके है। वहीं फखर जमान 51 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है।
14 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में भी फखर जमान के छक्के के साथ 7 रन मिले। 15 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन क्रीज पर आए,इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 86 के स्कोर पर पहुंच चुका है।