ऑस्ट्रलिया को तीसरी सफलता , कुशल मेंडिस आउट, 28-165/3
28 वें ओवर के लिए एडम जाम्पा क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रलिया को तीसरी सफलता मिली। कुशल मेंडिस का विकेट गिरा। मेंडिस 13 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ 165 के स्कोर पर श्रीलंका पहुंच चुकी है।
Update: 2023-10-16 10:50 GMT