10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 का स्कोर
पांचवे ओवर के लिए लाहिरु कुमारा क्रीज पर आए। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली छठवें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। सातवें ओवर के लिए दुनिथ वेलालागे क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। आठवें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नौवें ओवर के लिए डुनिथ वेलाललागे क्रीज पर आए। इस ओवर में तीन चौके के साथ 12 रन की बढ़त मिली। 10 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया 64 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-16 13:56 GMT