1000 रन वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने किया पूरा, 5-37/0
चौथा ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, ओवर की शरुआत चौके के साथ ईशान किशन ने की। इस ओवर में दो चौके के साथ 10 रन की बढ़त मिली। पांचवां ओवर डालने फजलहक फारूकी आए ओवर के दूसरे गेंद पर छक्के के साथ 1000 रन वर्ल्ड कप में पूरा कर लिया है। इस ओवर में 2 चौके और एक छक्के के साथ 14 रन की बढ़त मिली। भारत 5 ओवर में 37 रन पर है।
Update: 2023-10-11 13:15 GMT