भारत का पहला विकेट गिरा, ईशान किशन आउट, 20-164/1
19 वें ओवर के लिए, राशिद खान क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए। 47 गेंदो में 47 रन की पारी खेलकर ईशान को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। विराट कोहली क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। भारत 158 के स्कोर पर है। 20 वां ओवर डालने नवीन उल हक आए, इस ओवर में पहले गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। भारत 164 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
Update: 2023-10-11 14:22 GMT