भारत को लगातार चौथी जीत

नसुम अहमद 42 वां ओवर डालने क्रीज पर आए, इस ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ भारत लक्ष्य तक पहुंच चुका है। इस ओवर से पहले भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे कोहली को शतक के लिए भी 3 रन से दूर थे। भारत को जीत दिलाने के साथ विराट कोहली का शतक भी भारतीय फैंस और टीम के लिए ज्यादा जरुरी था। रन चेज मास्टर विराट कोहली ने छक्का लगाकर दोनों ही डिमांड पूरी की। विराट कोहली 97 गेंदो पर 103 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। केएल राहुल 34 गेंदो पर 34 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। 

Full View
Update: 2023-10-19 15:57 GMT

Linked news