World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के महारष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 8 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश 256 रन बनाकर 257 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जिसे भारत ने अपने चेज मास्टर किंग कोहली के शतक के साथ पूरा किया। भारत को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत मिली है।;
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17 वां मैच खेला गया। यह मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत ने अपने तीनों मैच में सभी मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेले है और एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश छठवें नम्बर पर है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उत्साह से भरपूर दिखी। टीम की नजर आज भी अपने चौथी जीत पर थी। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल करके रही। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 256 रन का पारी खेली। भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 41.3 ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के चेजमास्टर विराट कोहली के नाम रहा। किंग कोहली 97 गेंदो पर 103 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत हासिल की है। भारत अब 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला भी खास होने वाला है।
विराट कोहली का 48 वां वनडे शतक पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ पूरा किया। भारत को अपने शतक से 7 विकेट से जीता दिया है। विराट कोहली ने 97 रन पर 103 रन की पारी खेली। विराट कोहली के शतक ने मैच को खास बना दिया है। आखिरी 2 रन जीत के लिए चाहिए थे। लेकिन किंग कोहली को शतक के लिए 3 रन की जरुरत थी। किंग कोहली ने रन चेज करते हुए, पहली बार शतक लगाया। 41 वें ओवर के तीसरी गेंद पर किंग कोहली ने छक्का लगाकार अपना शतक पूरा कर लिया। साथ ही मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
नसुम अहमद 42 वां ओवर डालने क्रीज पर आए, इस ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ भारत लक्ष्य तक पहुंच चुका है। इस ओवर से पहले भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे कोहली को शतक के लिए भी 3 रन से दूर थे। भारत को जीत दिलाने के साथ विराट कोहली का शतक भी भारतीय फैंस और टीम के लिए ज्यादा जरुरी था। रन चेज मास्टर विराट कोहली ने छक्का लगाकर दोनों ही डिमांड पूरी की। विराट कोहली 97 गेंदो पर 103 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। केएल राहुल 34 गेंदो पर 34 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।
41 वें ओवर के लिए हसन महमूद क्रीज पर आए, पहली गेंद में एक भी रन नहीं मिले। विराट कोहली 97 रन के साथ क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली।
39 वें ओवर के लिए हसन महमूद क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। भारत 238 के स्कोर पर है। 40 वें ओवर के लिए नसुम अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ रन बटोरे है। एक छक्के और चौके के साथ 11 रन की बढ़त मिली। भारत जीत से 8 रन दूर है।
37 वां ओवर डालने शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर आए, इस ओवर में केएल राहुल के एक चौके और छक्के के साथ भारत के स्कोर में 14 रन की बढ़त मिली। भारत 223 के स्कोर पर है। 38 वें ओवर के लिए मेहदी हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त के साथ भारत 229 के स्कोर पर है। इस ओवर में 50 रन की साझेदारी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच पूरी हुई।
34 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 35 वें ओवर के लिए शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। भारत 206 के स्कोर पर है। 36 वें ओवर के लिए मेहजी हसन क्रीज पर आए, 3 रन की बढ़त मिली। भारत 209 के स्कोर पर है।
31 वें ओवर के लिए नसूम अहमद क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। भारत 188 के स्कोर पर है। 32 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। भारत 192 का स्कोर पर है। 33 वें ओवर के लिए महमुदुल्लाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 सिंगल के साथ 6 रन की बढ़त मिली। भारत 198 के स्कोर पर है।
30 वें ओवर के पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। श्रेयस 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। केएल राहुल क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। भारत 184 का स्कोर पर है।
27 वें ओवर के लिए हसन महमूद क्रीज़ पर आए, इस ओवर में कोहली ने अर्धशतक पूरा किया। 48 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए नासूम अहमद आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 29 ओवर के लिए मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली ।
24 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 सिंगल से 4 रन की बढ़त मिली। 25 वें ओवर के लिए हसन महमूद क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 26 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। भारत 164 के स्कोर पर है।